रोपाई के बाद अगर धान की पत्तियों पड़ने लगी हैं भूरी, तुरंत छिड़क दें ये दो दवा

Wait 5 sec.

Jhulsa rog ki dawa : ज्यादातर किसान धान की रोपाई कर चुके हैं. कुछ जगहों पर बारिश के इंतजार में रुके हैं. जो रोपाई कर चुके हैं, उनकी फसलों में इस रोग का खतरा बढ़ गया है. समय रहते इस आफत से बचना जरूरी है.