24 RR, 4 पैरा, JKP और CRPF की जांबाजी ने ऑपरेशन महादेव को सफल बनाया. सैटेलाइट फोन और नोमैड्स के इनपुट से हाशिम मूसा को ट्रेस कर मार गिराया गया. ये भारत की सुरक्षा के लिए बड़ी जीत है, लेकिन आतंक का खतरा अभी बाकी है. सेना को सतर्क रहना होगा ताकि कश्मीर में शांति बनी रहे.