अक्षय कुमार की फिल्म 'अंदाज' का सीक्वल 'अंदाज 2' बहुत जल्द रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है जिसमें नए एक्टर्स दिखाई दिए हैं. आयूष कुमार, अकाएशा और नताशा फर्नांडिस स्टारर 'अंदाज 2' को सुनील दर्शन ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था लेकिन ट्रेलर देखकर लोग निराश हो गए हैं.'अंदाज 2' का ट्रेलर 4 मिनट 02 सेकेंड लंबा है जिसकी शुरुआत आयूष कुमार की एंट्री से होती है. आयूष एक रॉकस्टार बनने के लिए स्ट्रगल करते दिखाई देंगे जिसके लिए वो अपनी फैमिली से भी उलझते नजर आएंगे. वो अपने पैशन और प्यार के लिए लड़ेंगे. बता दें कि 'अंदाज 2' इसी साल 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'पुराने अंदाज का 1% भी नहीं है...''अंदाज 2' का ट्रेलर दर्शकों को खास पसंद नहीं आया है और वो इसका मजाक बना रहे हैं. कई लोग इसकी तुलना अक्षय कुमार की 2003 की फिल्म 'अंदाज' से कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ये मूवी पुराने अंदाज का 1% भी नहीं है, न स्टोरी में और न ही म्यूजिक में.' दूसरे शख्स ने लिखा- 'जो जादू पुराने अंदाज में है वो इसमें नहीं है बिल्कुल भी.' एक यूजर ने तो सुनील दर्शन के डायरेक्शन पर ही सवाल उठा दिया है. यूजर ने कमेंट किया- 'सुनील सर आप तो डायरेक्ट करना भूल गए हो. बेस्ट ऑफ लक.''ये मूवी सब डिजास्टर मूवीज का रिकॉर्ड तोड़ेगी'कुछ लोग 'अंदाज 2' का ट्रेलर देखकर ही दावा कर रहे हैं कि फिल्म फ्लॉप होने वाली है. एक शख्स ने कहा- 'एक्टर स्पॉट बॉय लग रहा है. ये मूवी सब डिजास्टर मूवीज का रिकॉर्ड तोड़ेगी.' दूसरे ने कमेंट किया- 'कलेक्शन 10 हजार.' इसके अलावा एक यूजर ने कहा- 'ये मूवी तो गई पानी में.'सुपरहिट हुई थी अक्षय कुमार की अंदाज2003 में रिलीज हुई 'अंदाज' में अक्षय कुमार के साथ लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे. तब सुनील दर्शन फिल्म के प्रोड्यूसर थे और राज कंवर ने इसे डायरेक्ट किया था. 8 करोड़ के बजट में बनी अंदाज ने उस दौर में 28.81 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और हिट साबित हुई थी.