4000 करोड़ी 'रामायण' के लिए रणबीर कपूर ने छोड़ी इस 'लिजेंड्री सिंगर' की बायोपिक, अनुराग बसु ने कही ये बात

Wait 5 sec.

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामायण' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. बता दें नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का बजट 4000 करोड़ रुपए है. रणबीर कपूर इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म दो पार्ट में बन रही है. फिल्म का पहला भाग 2026 में रिलीज किया जाएगा. वहीं, दूसरा भाग 2027 में दस्तक रिलीज किया जाएगा. इसी बीच एक नई खबर सामने आ रही है और वो ये है कि भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए अनुराग बसु ने 'किशोर कुमार की बायोपिक' में काम करने से मना कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनने वाली 'किशोर कुमार की बायोपिक' पहले रणबीर कपूर को ऑफर किया गया था. लेकिन बाद में खबरें आईं कि आमिर खान इस फिल्म में काम करेंगे.अब BBC को दिए इंटरव्यू में अनुराग बसु ने कहा,'वो और रणबीर एक साथ इस फिल्म में काम करना चाहते थे , लेकिन शेड्यूलिंग स्ट्रगल और बाकी चीजों की वजह से संभव नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि रणबीर के लिए ये फैसला काफी मुश्किल था. लेकिन वो किसी एक फिल्म को चुनने के लिए मजबूर थे.' अनुराग बसु ने आगे कहा कि रणबीर ने किशोर की बायोपिक छोड़ 'रामायण' को चुना. उनके पास ऑप्शन था, लेकिन पहले किस फिल्म में काम करें, ये विकल्प चुनना मुश्किल था. रणबीर ने रामायण को चुना तो मुझे लगा कि ये निर्णय सही था. बता दें अनुराग बसु के साथ रणबीर कपूर ने 2012 में 'बर्फी' और 2017 में 'जग्गा जासूस' में काम किया था.ये भी पढ़ें:-फिल्में भले हो रही हैं फ्लॉप, लेकिन टीवी से बंपर कमाई कर रहे सलमान खान, जानें नेटवर्थ और फीस