कदम के फूलों से बना इत्र न केवल सुगंध देता है, बल्कि मन को शांत करता है, ध्यान और पूजा-पाठ के दौरान भी इसकी उपयोगिता मानी जाती है. यह इत्र आध्यात्मिक शांति और प्राकृतिक ताजगी का प्रतीक बन चुका है. यह इत्र 40 से 50 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिल जाता है.