10 costly facilities of housing societies: गुरुग्राम-नोएडा जैसे शहरों में फ्लैटों की कीमतें लाखों से करोड़ों में पहुंच गई हैं, तो क्या यहां जमीनों के रेट इतने ऊंचे हो गए हैं? ऐसा नहीं है. सिर्फ जमीन और लोकेशन नहीं बल्कि 10 ऐसी चीजें हैं जो एक झटके में फ्लैटों की कीमत को लाखों से करोड़ों रुपये में पहुंचा देती हैं.