Rajasthan Weather Live: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है, खासकर धौलपुर में चंबल नदी के उफान के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. पार्वती बांध के 4 गेट खोल दिए गए हैं, और सेना की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जुलाई महीने में हुई रिकॉर्ड बारिश ने खासकर जयपुर और आस-पास के इलाकों में परेशानी बढ़ा दी है. विभाग ने अगस्त में भी सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान जताया है.