शाहरुख़ खान वाकई भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक मेगा ब्लॉकबस्टर दी हैं. ‘किंग खान’ और ‘बादशाह ऑफ बॉलीवुड’ के नाम से मशहूर SRK का स्टारडम पूरी दुनिया में फैला हुआ है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े सम्मान और अवॉर्ड जीतने वाले शाहरुख़ खान को अब उनका पहला नेशनल अवॉर्ड भी मिल गया है.‘जवान’ के लिए शाहरुख ने जीता नेशनल अवॉर्डपिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार 71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में शाहरुख खान ने अपना पहला नेशनल अवॉर्ड फिल्म ‘जवान’ के लिए जीता है. एक्टर की ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी. जिसमें वो दीपिका पादुकोण और नयनतारा के साथ नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे.ये भी पढ़ें - ‘मेरे पास इस बकवास के लिए टाइम नहीं..’, अभिषेक बच्चन संग अफेयर की खबरों पर पहली बार बोलीं निमरत कौर