Saiyaara Box Office Collection Day 13: भारत की 21वीं बड़ी फिल्म बनी 'सैयारा', RRR और 'धूम 3' का रिकॉर्ड तोड़ा

Wait 5 sec.

म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' का खुमार उतरने का नाम नहीं ले रहा है. अहान पांडे ने अपनी डेब्यू फिल्म से ही धमाल मचा दिया है और हर रोज एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. 'सैयारा' 18 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी और अब 13 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का बिजनेस कर रही है. अब ये भारत के इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 21वीं फिल्म बन गई है.'सैयारा' का 13वें दिन का कलेक्शन'सैयारा' ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 172.75 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था.फिल्म ने 8वें दिन 18 करोड़, नवें दिन 26.5 करोड़ और 10वें दिन 30 करोड़ रुपए का कारोबार किया.11वें दिन भी 'सैयारा' ने 9.25 करोड़ और 12वें दिन 10 करोड़ रुपए का बिजनेस किया.अब 12वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, 'सैयारा' ने अब तक (रात 9 बजे तक) 5.1 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अहान पांडे की फिल्म का कुल कलेक्शन अब 271.6 करोड़ रुपए हो गया है.     View this post on Instagram           A post shared by Ahaan Panday (@ahaanpandayy)'सैयारा' ने आरआरआर और 'धूम 3' को पछाड़ाअहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म 'सैयारा' ने 13 दिन की कमाई के साथ दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों को शिकस्त दे दी है.'सैयारा' ने जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर और आमिर खान की 'धूम 3' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.2022 में रिलीज हुई पैन इंडिया फिल्म आरआरआर ने भारत में कुल 272.78 करोड़ रुपए कमाए थे.वहीं 2012 में पर्दे पर आई 'धूम 3' ने 271.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.आरआरआर और 'धूम 3' को पछाड़कर अब 'सैयारा' भारत की 21वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.'सैयारा' का बजट और स्टार कास्टमोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सैयारा' का बजट 60 करोड़ रुपए है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म से अहान पांडे ने बॉलीवुड में कदम रखा है. फिल्म में उनके साथ अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आई हैं.