इसी वर्ष जनवरी में 95 से 98 के करीब उड़ानें संचालित हो रही थी। गौरतलब है कि इससे पहले इंदौर एयरपोर्ट से जम्मू, शिर्डी, सुरत, राजकोट, प्रयागराज जैसे शहरों की सीधी उडा़नें बंद हो चुकी है।विगत माह वहीं अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता शहरों की एक-एक उडा़नों को बंद किया जा चुका है।