CG Fraud: छत्तीसगढ़ के मोहला में पुलिस ने बड़ा काम कर दिखाया है, जहां उसने स्पंदना माइक्रोफाइनेंस बैंक में फील्ड ऑफिसर युवक चंद्रभान निर्मलकर को गुमशुदगी दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर खोज निकाला। युवक ने बताया कि वह बैंक के छह ग्राहकों से वसूले गए कुल एक लाख 76 हजार रुपये को बैंक में जमा करने के बजाय निजी कार्यों में खर्च कर बैठा था।