केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'पहलगाम हमले' पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर हमला बोला. विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद का खात्मा नहीं, बल्कि वोट बैंक और तुष्टिकरण है.इस दौरान अमित शाह ने कहा, 'कल विपक्ष के नेता पूछ रहे थे कि पहलगाम के आतंकी आज ही क्यों मारे गए. उन्हें कल क्यों नहीं मारा जाना चाहिए था? क्योंकि राहुल गांधी को अपना भाषण देना था? ऐसा नहीं चलता.'जिस दिन चिदंबरम ने पूछा, उसी दिन आतंकियों का हर-हर महादेव हो गया: अमित शाहअमित शाह ने राज्यसभा में कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बयान पर सवाल उठाए. शाह ने कहा, 'ऑपरेशन महादेव' के तहत तीनों आतंकी ढेर हो गए. दो दिन पहले पी. चिदंबरम ने मुझसे इस्तीफे की मांग करते हुए एक सवाल उठाया और कहा कि सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' किया, क्योंकि पहलगाम में शामिल आतंकी पाकिस्तानी थे. साथ ही उन्होंने पूछा कि वह पाकिस्तानी आतंकी थे और इसका आपके (सरकार) पास सबूत क्या है? मैं सदन के माध्यम से चिदंबरम से पूछना चाहता हूं कि आप किसको बचाना चाहते थे. पाकिस्तान को, लश्कर-ए-तैयबा को या आतंकवादियों को. आपको शर्म नहीं आती. जिस दिन उन्होंने (चिदंबरम) सवाल पूछा, उसी दिन आतंकियों का 'हर हर महादेव' हो गया. उसी दिन तीनों आतंकवादी ढेर हो गए. चिदंबरम ने कांग्रेस पार्टी की ये मानसिकता पूरी दुनिया के सामने उजागर कर दी.'ऑपरेशन महादेव को धार्मिक नाम बताने पर क्या बोले अमित शाह?अमित शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'कांग्रेसी कह रहे हैं कि 'ऑपरेशन 'महादेव' का नाम धार्मिक है. क्या वे भूल गए हैं कि 'हर हर महादेव' तो शिवाजी महाराज की सेना का युद्ध घोष था? 'हर हर महादेव' बोलकर ही छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुगलों के खिलाफ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी थी.'