संसद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा हो रही है. इस बीच देश के गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में जानकारी दी. विपक्षी दल इस दौरान संसद में लगाता हंगामा कर रहा था. इस बीच अमित शाह ने विपक्ष से सवाल करते हुए कहा कि आप पूछ रहे थे कि पहलगाम हमले के बाद सिर्फ राहुल गांधी ही मौके पर पहुंचे थे. इस पर मैं ये पूछना चाहता हूं कि आपकी आंख कौन से चश्मे से देख रही हैं. 1 बजे हमला हुआ था और शाम 5 बजे मैं श्रीनगर उतर चुका था.अमित शाह के बयान देने के बाद विपक्षी दलों का हंगामा और बढ़ गया. तभी उन्होंने कहा कि सुनो-सुनो सुनना पड़ेगा. ऐसे नहीं चलेगा. मैंने भी आपकी बातें सुनी है, इसलिए आपको भी मेरी बात सुनी पड़ेगी. अमित शाह ने बताया कि हमले के 1 दिन बाद 23 अप्रैल को सुरक्षा बलों के साथ बैठक की. हम लोगों ने तय किया की कोई पाकिस्तान भाग नहीं पाए.खबर अपडेट की जा रही है....