एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में इंडिया कॉट्यूर वीक 2025 में अपने फैशन का जलवा बिखेरा. उन्होंने डिजाइनर जयंती रेड्डी के लिए रैंप वॉक की. उनके रैंप वॉक के लुक्स सोशल मीडिया पर वायरल हैं. जाह्नवी का 'मॉडर्न महारानी' वाइब सोशल मीडिया पर वायरल है.ऐसा था जाह्नवी कपूर का लुकजाह्नवी कपूर को पिंक फिश कट लहंगे में देखा गया. इस लहंगे को उन्होंने साड़ी स्टाइल में कैरी किया. इसी के साथ उन्होंने डायमंड जूलरी पहनी. साथ ही मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल बनाई. उन्होंने अपनी किलर वॉक से सभी को इंप्रेस कर दिया. अपने इस लुक को उन्होंने लाइट मेकअप से कंप्लीट किया. View this post on Instagram A post shared by FDCI (@fdciofficial) View this post on Instagram A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)जाह्नवी कपूर के रैंप वॉक के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. कई बार वो ट्रोलिंग का भी शिकार हो जाती हैं. हालांकि, इस बार उनका लुक और वॉक चर्चा में है. जाह्नवी कपूर का वर्कफ्रंटजाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने फिल्म धड़क से डेब्यू किया. इस फिल्म से उन्होंने फैंस को बहुत इंप्रेस किया था. उन्होंने घोस्ट स्टोरी, गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, रूही, गुड लक जैरी, मिली, बवाल, मिस्टर एंड मिसेज माही, उलझ जैसी फिल्में की हैं. उन्होंने देवारा: पार्ट 1 से तेलुगू डेब्यू किया. अब जाह्नवी कपूर के हाथ में कई सारी फिल्में हैं. वो सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, परम सुंदरी और Peddi जैसी फिल्मों में दिखेंगी. Peddi तेलुगू फिल्म है. फिल्म की शूटिंग जारी है. जाह्नवी की अपकमिंग फिल्मों को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं.ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के ‘बाबा’ की लव लाइफ: जानें किस-किस से चला अफेयर