पाकिस्तान को बचाकर आपको क्या मिलेगा', पी चिदंबरम की क्लीन चिट पर लोकसभा में भड़के गृहमंत्री अमित शाह

Wait 5 sec.

पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराए जाने पर पूर्व गृहमंत्री पी. चिंबरम ने सवाल उठाए थे और कहा था कि इसका क्या प्रूफ है कि हमला करने वाले पाकिस्तान से आए थे. उनके इन सवालों का जवाब गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में जवाब दिया है. मंगलवार (29 जुलाई, 2025) को ऑपरेशन महादेव की पूरी जानकारी संसद को देते हुए अमित शाह ने पुष्टि की कि सोमवार को भारतीय सेना ने जिन तीन आतंकियों को ढेर किया, वो सभी पाकिस्तानी थे और पहलगाम आतंकी हमले में शामिल थे. अमित शाह ने बताया कि आतंकियों के पास से पाकिस्तानी वोटर आईडी, पाकिस्तानी राइफल्स और पाकिस्तान की चॉकलेट मिली हैं.अमित शाह ने पी. चिदंबरम के बयान पर दुख जताते हुए कहा कि पूर्व गृहमंत्री ने सवाल उठाया कि क्या प्रूफ है कि पहलगाम हमले के आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे. उन्होंने ये सवाल तब उठाए जब संसद में चर्चा होने वाली थी. अमित शाह ने कहा कि पी. चिदंबरम क्या कहना चाहते हैं. वह पाकिस्तान को क्यों बचाना चाहते हैं.उन्होंने कहा, 'मैं चिदंबरम साहब को कहना चाहता हूं कि हमारे पास प्रूफ हैं कि ये तीनों पाकिस्तानी थे. इनमें से दो के पाकिस्तानी वोटर नंबर भी हमारे पास उपलब्ध हैं. पाकिस्तानी राइफल्स हैं, इनके पास से जो चॉकलेट मिलीं, वो भी पाकिस्तान की बनाई हुई हैं.'अमित शाह ने कहा, 'यह कहते हैं कि पाकिस्तान से नहीं थे, इसका मतलब पूरी दुनिया के सामने इस देश के पूर्व गृहमंत्री पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं. वो पाकिस्तानी आतंकवादी नहीं थे, ऐसा बोलकर पी. चिदंबरम ये भी सवाल खड़ा कर रहे हैं कि पाकिस्तान पर हमला क्यों किया. पूरी दुनिया में हमारे संसद सदस्य गए थे, ये दिखाना था कि हमला पाकिस्तान ने किया है.'अमित शाह ने कहा कि देश के पूर्व गृहमंत्री जो कांग्रेस पार्टी से आते हैं, वह कहते हैं कि क्या सबूत है. सबूत मुझसे मांगते मैं दे देता, टीवी से मांगते पूरी दुनिया के सामने उजागर करते. पाकिस्तान को बचाने का इनका ये षडयंत्र आज 130 करोड़ लोग जान रहे हैं, बच नहीं पाओगे आप लोग. पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हो सकता है कि पहलगाम हमला करने वाले देश के ही लोग हों, हम ऐसा क्यों सोच रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे. उनके इस बयान से बवाल मच गया, तब उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और आरोप लगाया कि उनके पूरे इंटरव्यू के कुछ हिस्सों को जोड़कर गलत तरह से फैलाया जा रहा है.