'अगर पीओके का अस्तित्व है तो वह पंडित जवाहरलाल नेहरू के कारण हैं', संसद में बोले अमित शाह

Wait 5 sec.

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए अमित शाह ने विपक्ष की कड़ी आलोचना की. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि साल 1948 के समय क्या हुआ था. उस वक्त सरदार पटेल के विरोध के बावजूद पंडित नेहरू यूएन चले गए. सिंधु समझौते का भी जिक्र किया और कहा कि इंदिरा जी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए.गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बोलते हुए न केवल वर्तमान आतंकवाद विरोधी नीति का बचाव किया, बल्कि ऐतिहासिक गलतियों की भी सीधी आलोचना की. उन्होंने संबोधन में 1947 से लेकर 1971 तक की घटनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए हम सबको इस पर गर्व है, लेकिन शिमला समझौते की चकाचौंध में हम पीओके मांगना ही भूल गए. अगर उस वक्त पीओके मांग लिया गया होता तो न रहता बांस न बजती बांसुरी.खबर अपडेट की जा रही है...