वीडियो में एक शख्स नागिन के आगे कांच रखखर उसकी परछाई दिखा रही है. इसमें, “कांच को देखकर नागिन आई असली रूप में” लिखा है. इसमें यह दिखाने की कोशिश की गई है कि इच्छाधारी नागिन कोई भी रूप ले ले, लेकिन कांच में उसकी असली परछाई ही दिखती है. ऐसा कई फिल्मों में भी दिखाया गया है.