'सैयारा' के लिए अहान-अनीत नहीं बॉलीवुड का ये रियल लाइफ कपल था मेकर्स की पहली पसंद, इस वजह से नहीं बन पाई थी बात

Wait 5 sec.

‘सैयारा’ साल की सबसे बड़ी सरप्राइजिंग ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई है. इस फिल्म ने डेब्यूटेंट  अहान पांडे और अनीत पड्डा को तुरंत स्टारडम दिला दिया. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक ड्रामा ने अपने फ्रेश पेयर और शानदार साउंडट्रैक से दर्शकों का मन मोह लिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लीड रोल के लिए अहान पांडे और अनीत पड्डा नहीं बॉलीवुड का एक पावर कपल मेकर्स की फर्स्ट चॉइस था. चलिए जानते हैं ये कौन हैं?  बॉलीवुड का ये कपल था ‘सैयारा’ के लिए पहली पसंदस्कपव्हूप की एक रिपोर्ट के मुताबिक रियल लाइफ कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ‘सैयारा’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद ते. इससे पहले दोनों ने ‘शेरशाह’ में अपनी शानदार ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दिखाई थी, जिसने न केवल दिल जीता था, बल्कि इस फिल्म से उनका ऑफ-स्क्रीन रोमांस शादी में बदल गया था. बताया जाता है कि निर्माताओं ने अहान और अनीत को फाइनल करने से पहले इस जोड़े से कॉन्टेक्ट किया था, लेकिन बातचीत नहीं हो पाई थी.मोहित सूरी ‘सैयारा’ के लिए फेमस स्टार्स कास्ट करना चाहते थेहाल ही में एक इंटरव्यू में, निर्देशक मोहित सूरी ने कास्टिंग प्रोसेस के बारे में बताया था. उन्होंने एक्सेप्ट किया कि जब तक निर्माता आदित्य चोपड़ा ने इंटरफेयर नहीं किया, तब तक वे फेमस स्टार्स को फिल्म के लिए चुनने पर विचार कर रहे थे. मोहित सूरी ने कहा था कि चोपड़ा ने कहा था, "आपकी फिल्म जाने-माने चेहरों के साथ नहीं चलेगी, ये दो युवाओं की कहानी है. आइए नए चेहरों को कास्ट करेंय" जब सूरी ने पूछा कि आज के बॉक्स ऑफिस माहौल में कौन इतना रिस्क उठाएगा, तो चोपड़ा ने बस इतना ही जवाब दिया, "मैं उठाऊंगा." विश्वास की यह छलांग अच्छी तरह रंग लाई.दिलचस्प बात यह है कि मोहित सूरी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इससे पहले 2014 की हिट फिल्म 'एक विलेन' में साथ काम किया था. वहीं मोहित अपने भरोसमंद स्टार्स जैसे इमरान हाशमी, श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर संग अक्सर काम करने के लिए भी जाने जाते हैं. उनके सफल इतिहास को देखते हुए, सिद्धार्थ का 'सैयारा' के साथ जुड़ना तय लग रहा था, लेकिन नए कलाकारों के चयन ने खेल बदल दिया.      View this post on Instagram           A post shared by Yash Raj Films (@yrf)‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन‘सैयारा’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस की बात करें तो, ये फिल्म टिकट खिड़की पर रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्म कर रही है. महज 11 दिनों में, इसने भारत में 250 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है. ज़बरदस्त 'वर्ड-ऑफ़-माउथ' के चलते उम्मीद है कि यह रोमांटिक ड्रामा तीसरे वीकेंड तक आसानी से 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी. अगर यह 'सन ऑफ़ सरदार 2' और 'धड़क 2' जैसी नई रिलीज़ के मुकाबले बेहतर परफॉर्म करना जारी रखती है तो ‘सैयारा’  सिनेमाघरों में 375 करोड़ रुपये से 400 करोड़ रुपये के बीच अपनी कमाई कर सकती है.ये भी पढ़ें:-Saiyaara box office collection Day 11: ‘सैयारा’ की दूसरे मंडे घटी कमाई, लेकिन 250 करोड़ के हुई पार, क्या 'छावा' को छोड़ पाएगी पीछे?