शहर के बीचोबीच खुला जिम, महिलाओं को पहननी पड़ती है खास चीज

Wait 5 sec.

जयपुर शहर में इन दिनों एक अनोखा जिम चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस जिम का नाम है वेलकम गर्ल्स जिम. जैसा की नाम से ही साफ़ है कि ये सिर्फ महिलाओं के लिए है. लेकिन यहां वर्कआउट करने से पहले महिलाओं को एक खास शर्त पूरी करनी पड़ती है.