सिनेमाघरों पर इन दिनों सैयारा की आंधी देखने को मिल रही है. इस फिल्म को लेकर इतना क्रेज है कि लोग एक बार तो इसे देखने जरुर जा रहे हैं. सैयारा की कहानी से ज्यादा लोगों को अहान पांडे और अनीत पड्डा की एक्टिंग पसंद आ रही है. सैयारा की आंधी की वजह से कई बड़ी फिल्मों को पोस्टपोन तक कर दिया गया था. मगर इसी बीच एक एनिमेटिड फिल्म महावतार नरसिम्हा आई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.महावतार नरसिम्हा को रिलीज हुए चार दिन ही हुए हैं और ये फिल्म शानदार कमाई कर रही है. फिल्म का कोई प्रमोशन भी नहीं किया था. लोगों को इस फिल्म के बारे में पता भी नहीं था. मगर अब जो भी इस फिल्म को देख रहा है वो इसकी तारीफ करे बिना नहीं रुक रहा है जिसकी वजह से ये बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है.महावतार नरसिम्हा ने चार दिन में की इतनी कमाईमहावतार नरसिम्हा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक चार दिन में इस फिल्म ने 22 करोड़ की कमाई कर ली है. पहले दिन इस फिल्म ने 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. उसके बाद से कमाई बढ़ती जा रही है. वीकडे में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. दूसरे दिन फिल्म ने 4.6 करोड़, तीसरे दिन 9.5 करोड़ और चौथे दिन 6.15 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है. सबसे ज्यादा लोग इसे हिंदी भाषा में देख रहे हैं. इतने करोड़ है बजटरिपोर्ट्स की माने तो महावतार नरसिम्हा का बजट बहुत ही ज्यादा कम है. ये फिल्म 4 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. ये फिल्म अपने बजट का 5 गुना से ज्यादा कमाई तक कर चुकी है. हर कोई इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है. इतना ही नहीं कई जगह तो लोग फिल्म देखने के लिए ऑडिटोरियम के बाहर ही चप्पल उतारकर जा रहे हैं.ये भी पढ़ें: रुबीना दिलैक ने किया था प्रपोज, अभिनव शुक्ला ने 'हां' बोलने में लगा दिए थे 9 महीने, एक्ट्रेस बोलीं- 'हमारा सबसे बड़ा पंगा...'