भोजपुरी गानों पर इन दिनों महिलाएं खूब रील बना रही हैं और उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है. हाल ही में पल्लवी सिंह नाम की एक यूजर ने अपनी सहेलियों के साथ एक ऐसा ही भोजपुरी गाने पर वीडियो बनाया. इस गाने को समर सिंह ने गाया है, जिसका म्यूजिक धमाकेदार है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि काले-काले ड्रेस में महिलाएं नाचने के लिए फ्लोर पर पहुंच गईं. फिर जैसे ही गाना शुरू होता है, उनका डांस देखते बनता है. वो सभी जमकर कमर हिला रही हैं. वीडियो को एक बार देखना शुरू करेंगे तो बस देखते ही रह जाएंगे.