सोशल मीडिया पर स्कूटी चला रही एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि महिला अपने कुत्ते के साथ स्कूटी पर जा रही है. अचानक एक जगह वो स्कूटी को खड़ी कर देती है, तो डॉगी अपने आगे के दोनों पैर को नीचे उतार देता है. महिला जैसे ही स्कूटी चलाती है, डॉगी अपने पैरों को तेजी से जमीन चलाने लगता है. फिर महिला उसे ऊपर करती है, लेकिन डॉगी को वैसा करके मजा आता है. वो फिर से जमीन पर पैर रखकर स्कूटी चलाने लगता है, मानो वो अपनी मालकिन को तेजी स्कूटी चलाने में मदद कर रहा हो.