सोशल मीडिया पर "पीकाबू पंपकि" के नाम से जानी जाने वाली 39 साल की एक महिला ने पीसीओएस जैसी कंडीशन के बावजूद अपनी बढ़ती दाढ़ी को अपनाया और उसे संवारना शुरू किया. उनके इस कदम से न सिर्फ उनका जीवन बदला, बल्कि इसने कई अन्य महिलाओं को भी प्रेरित किया.