ऑपरेशन महादेव पर क्या कह रहा पाकिस्तान? मारे गए आतंकियों को मान रहा अपना नागरिक, बताया 'मासूम' पाकिस्तानी

Wait 5 sec.

पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत ने 56 पाकिस्तानियों को डिटेन कर रखा है. पाकिस्तान इन्हें 'मासूम पाकिस्तानी नागरिक' बताता है और कहता है कि इनका इस्तेमाल स्टेज्ड एनकाउंटर के लिए भारत कर रहा है. गौरतलब है कि पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा पाकिस्तानी सेना की एलिट यूनिट स्पेशल सर्विस ग्रुप का पूर्व कमांडो है. सोमवार को सेना ने इसे मार गिराया है.