Leftover Roti Kofta Recipe:बची रोटियों से बनाएं टेस्टी रोटी कोफ्ता करी

Wait 5 sec.

Leftover Roti Kofta Recipe: रोटी कोफ्ता करी सिर्फ एक रेसिपी नहीं, बल्कि किचन में स्‍मार्टनेस और स्वाद का बेहतरीन कॉम्बिनेशन भी है. यह डिश न केवल बची हुई रोटियों के इस्तेमाल से बनती हैं, बल्कि इसमें मसालों का जादू और देसी स्वाद का दम भी है. अगली बार जब रोटियां बच जाएं, तो रोटी कोफ्ता करी बनाने का प्‍लान जरूर बनाएं!