रूस ने यूक्रेन पर ‘इस्कंदर’ मिसाइलों से बड़ा हमला किया है। आरटी न्यूज के अनुसार रूस ने अपने दावे में कहा है कि उसने ज़ेलेंस्की के मिलिटेंट कैंप को निशाना बनाकर बड़ा हमला किया है। आरटी ने रूसी रक्षामंत्रालय के हवाले यूक्रेन के होंचारिवस्के में 200 से अधिक मौतों का दावा किया है।