सिंदूर तो उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? जया बच्चन ने पूछे ये सवाल

Wait 5 sec.

राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है. जया बच्चन ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई सवाल किए. जया बच्चन ने कहा कि सरकार ने आतंकवाद खत्म करने का वादा किया था क्या हुआ.सिंदूर नाम क्यों दिया गया? बोलीं जया बच्चनजया बच्चन ने कहा, 'सर एक तो मैं आप लोगों को बधाई दूंगी कि आपने ऐसे लेखकों को रखा हुआ है जो बड़े-बड़े नाम देते हैं. ये नाम सिंदूर दिया क्यों? सिंदूर तो उजड़ गया लोगों का. जो मारे गए जिनकी पत्नियां रह गई. प्लीज. आप बोलिए.'आगे जया ने कहा, 'जो यात्री गए थे वो किस लिए गए थे? 370 हटाने के बाद छाती ठोक के मैंने देखा है राज्यसभा में कहा गया आतंकवाद खत्म हो जाएगा. हम वादा करते हैं. क्या हुआ? ये यात्री उसी भरोसे गए थे. आपने प्रॉमिस किया था. हम जा रहे हैं कश्मीर. हमारे लिए तो जन्नत है. मिला क्या उन लोगों को? जन्नत से सर आपने जिन लोगों को वादा किया था उनका विश्वास तोड़ा है. आप 25 जानें नहीं बचा पाए. वो परिवार के लोग आपको कभी माफ नहीं करेंगे. आप लोगों में इतनी ह्यूमिलिटी नहीं है कि आपने उनके परिवार को उनसे माफी मांगी. हमसे गलती हो गई. हमें माफ कर दीजिए. हमें आपको सुरक्षित रखना चाहिए था. ये हमारी ड्यूटी थी कि सरकार आपको सुरक्षित रखेगी.'ये भी पढ़ें- वजन की वजह से 'बावरी' को तारक मेहता का उल्टा चश्मा में किया गया टॉर्चर, बोलीं- 3 दिन में चाहते थे पतली हो जाऊं