दुनिया का वो गांव, जहां मरने पर लगा है बैन, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान!

Wait 5 sec.

स्पेन के अंडालुसिया क्षेत्र के ग्रेनाडा प्रांत में स्थित एक छोटे से गांव लांजारोन में अजीबोगरीब कानून मौजूद है. यह अनोखा नियम आज से करीब 26 साल पहले, 1999 में उस समय के मेयर होसे रूबियो ने लागू किया था. उन्होंने एक आधिकारिक घोषणा जारी की थी जिसमें लांजारोन के नागरिकों से आग्रह किया गया था कि वे अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें ताकि वे "मरें नहीं".