Shri Narayan Ashtakam: गुरुवार को व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करते हैं. विष्णु पूजा के समय श्री नारायणाष्टकम् का पाठ करना चाहिए. श्री नारायणाष्टकम् पढ़ने से संकट और कष्ट दूर होते हैं. व्यक्ति के धन, सुख, पद, प्रतिष्ठा और यश में बढ़ोत्तरी होती है.