127 साल बाद भारत ब्रिटेन से ले आया भगवान बुद्ध के अवशेष, रुकवा दी थी नीलामी

Wait 5 sec.

ऐसा ही एक गर्व का पल तब आया जब 127 साल बाद भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष ब्रिटेन से भारत लौटे. कभी जिन्हें नीलामी में बेचने की तैयारी थी, आज उन्हें भारत ने पूरी जिद और कानूनी ताकत के साथ रोककर, ससम्मान अपनी धरती पर वापस लाया है.