'धनुष' की मार बोफोर्स से भी ज्यादा धारदार, कर दी गई है ऑपरेशनल तैनाती

Wait 5 sec.

DHANUSH ARTILLERY GUN: क्यों कहा जाता है बोफोर्स किंग ऑफ दी बैटल फील्ड, वह कारगिल की जंग में साफ हो गया. एक देसी किंग ऑफ दी बैटल फील्ड धनुष भी अब अपना रौद्र रूप दिखाने को तैयार है. कारगिल में ताबड़तोड़ और लगातार फायरिंग से गन की बैरल लाल हो गई थी. अब देसी बोफोर्स भी बैरल लाल करने को तैयार है.