जो राजा की देन समझा, वो बंजारे की मेहनत निकली! जानें पिछोला झील की सच्ची कहानी

Wait 5 sec.

Udaipur Dharohar: पिछोला झील की शुरुआत 1362 ईस्वी में एक बंजारे "पिछोला" ने की थी. वह अपने मवेशियों को पानी पिलाने के लिए यहां आया करता था लेकिन जब उसे पानी की किल्लत महसूस हुई, तो उसने स्थानीय लोगों की मदद से एक छोटा तालाब बनवाया, जो धीरे-धीरे झील का रूप लेने लगा.