भारत के 1000 रुपये से मालदीव में क्या-क्या खरीद सकते हैं, कितनी कमजोर है यहां की करेंसी?

Wait 5 sec.

मालदीव बेहद पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट है. अपनी खूबसूरत समुद्री तटों और रिसॉर्ट्स के लिए जाने जाने वाले मालदीव में अक्सर बॉलीवुड सितारों का आना जाना लगा रहता है. द्वीपों का देश मालदीव बॉलीवुड सेलेब्स का फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन है. साल 2023 में 2 लाख भारतीय यहां घूमने पहुंचे थे 2024 में भारत मालदीव के रिश्तों में खटास के बाद पर्यटकों की संख्या घटकर 1.30 लाख हो गई. लेकिन अगर आप भी मालदीव की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि आपके 1000 भारतीय रुपये वहां कितने मूल्य के हैं और आप उनसे क्या-क्या खरीद सकते हैं लेकिन उससे पहले मालदीव की करेंसी के बारे में जानते हैं. कैसी है मालदीव की करेंसीमालदीव की करंसी का नाम मालदीवियन रूफिया है जिसे शॉर्ट में MVR कहा जाता है. यहां की करेंसी में समुद्री जीव जन्तु, पानी के खेल, मछलिया वहां की संस्कृति को दर्शाता है. मालदीव पानी से घिरा हुआ देश है और यहां हजारों किस्म के जीव-जन्तु पाये जाते हैं इसलिये करेंसी पर ये सबकुछ वर्णित है. जो इसे बाकी देशों की करेंसी से थड़ा अलग बनाता है.1000 भारतीय रुपये का मालदीव में मूल्यअब बात करते हैं मालदीव और भारत के करेंसी में अंतर की. तो अगर आप भारत का 100 रुपया मालदीव ले जाएंगे तो वहां जाकर ये 17.82 मालदीवियन रूफिया हो जाता है. इसका मतलब है कि 1000 भारतीय रुपये से आपको लगभग 177 मालदीवियन रूफिया मिलेंगे. यानि भारत के 1000 रुपये मालदीव में 180 रुपये के बराबर होंगे.  इसी तरह भारत के 1 लाख रुपये की कीमत भारत के 18 हजार रुपये के बराबर है. हालांकि, यह दर रोजाना बदलती रहती है इसलिए मालदीव जाने से पहले इस बात की पहले से ही जानकारी ले लें.1000 रुपये में आप क्या-क्या खरीद सकते भारत के 1000 रुपये मालदीव में बेसिक खर्चे जैसे फूड, स्नैक्स या स्थानीय परिवहन के लिए पर्याप्त हो सकते हैं, लेकिन रिसॉर्ट्स में यह राशि सीमित है. ऐसे में 1000 रुपये में आप सिर्फ अपनी बेसिक नीड्स ही पूरी कर सकते हैं.इसे भी पढ़ें-  किसे कहते हैं स्नेक बाइट कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड? यहां हर साल सांप काटने से हो जाती हैं इतनी मौतें