MP के सागर में बाढ़ के पानी में बही गर्भवती महिला, पुल पर बाइक फिसलने से हुआ हादसा, तलाश जारी

Wait 5 sec.

जानकारी के मुताबिक कल्पधाम कॉलोनी निवासी दशरथ साहू अपनी 22 वर्षीय वंदना साहू व बहन के साथ संजय नगर स्थित रामघाट मंदिर में नाग पंचमी पूजन करने गए थे। वे जब पूजन के बाद वापस घर लौट रहे थे तभी रपटे पर बाढ़ के पानी का तेज बहाव होने से उनकी बाइक फिसल गई। बाइक फिसलने के बाद 22 वर्षीय वंदना साहू नाले में बह गई।