सहरसा के नेत्रहीन युवक ने खान सर पर गया बेहतरीन गीत, आप भी हो जाएंगे मुरीद

Wait 5 sec.

Khan Sir News: कन्हैया सूरदास देख नहीं पाते हैं. उनके आंखों की रोशनी बचपन से ही चली गई है. मां का भी निधन हो गया है लेकिन, कन्हैया गीत गाकर पैसा कमाते हैं. कन्हैया गांव में ही सिम बेचने का भी काम करते हैं. इसके अलावा वह पंखा ठीक करने का काम भी करते हैं.