मुंगालिया छाप के सरकारी रास्ते को यूनिवर्सिटी संचालक ने बंद कर दिया है, जिससे पांच गांवों का रास्ता बंद हो गया है। यह रास्ता मुंगालिया छाप को कलखेड़ा के ग्राम माली खेड़ी, रसुड़िया और कोड़िया को आपस में जोड़ते हैं।