Heavy Rainfall Alert in MP: शिवपुरी के बदरवास क्षेत्र के ग्राम मगरौरा में निजी स्कूल की बस मंगलवार को रपटे पर बह गई। गनीमत रही कि बस पेड़ में फंस गई। ग्रामीणों ने किसी तरह बस तक पहुंचकर मानव श्रृंखला बनाकर 30 बच्चों को बाहर निकाला। वहीं, सागर के देवरी में रामघाट नाले के रपटे में गर्भवती महिला वंदना बह गई।