मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. कुश सिन्हा की फिल्म 'निकिता रॉय' भी 'सैयारा' के साथ ही रिलीज हुई थी. हालांकि 'सैयारा' की आंधी में 'निकिता रॉय' गुमनाम हो गई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. अब कुश सिन्हा ने 'सैयारा' के रीमेक होने पर तंज कसते हुए 'निकिता रॉय' के फेल्यर पर बात की है.दैनिक जागरण को दिए एक हालिया इंटरव्यू में कुश सिन्हा ने कहा- 'हमने ज्यादा स्क्रीन पाने की कोशिश की, लेकिन कभी-कभी कुछ फिल्में एक लहर में बह जाती हैं. साथ ही, हमने जिन भी थिएटर चेन से बात की, उन्होंने फिल्म में दम देखा और उसे बरकरार रखा. एक ही दिन तीन फिल्में रिलीज हुईं और जबकि सभी जानते हैं कि उस फिल्म ('सैयारा') ने रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्म किया, दूसरी फिल्म (तन्वी द ग्रेट) को सिनेमाघरों से हटा दिया गया और हमारी स्क्रीन 40%-50% बढ़ गईं.''सैयारा' की सक्सेस पर किया रिएक्ट'सैयारा' के रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन के बारे में कुश सिन्हा ने कहा- 'किसी ने भी इस लहर की उम्मीद नहीं की थी और बॉक्स ऑफिस के नतीजे हमारे हाथ में नहीं हैं. मुझे खुशी है कि दो नए कलाकारों वाली एक रोमांटिक फिल्म ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है. इस पर चर्चा हुई है, लेकिन इसका जवाब उन्हें ही देना है. अपनी पहचान साफ करना उन पर निर्भर है.''हमने कहीं से भी कंटेंट चोरी नहीं किया है'कई रिपोर्ट्स में 'सैयारा' को 2004 की कोरियाई फिल्म ए मोमेंट टू रिमेंबर का रीमेक बताया जा रहा है. ऐसे में कुश सिन्हा ने 'निकिता रॉय' के फेल्यर पर बात करते हुए 'सैयारा' पर तंज किया. उन्होंने कहा- 'सबसे अच्छी बात ये है कि ये पूरी तरह से ओरिजिनल फिल्म है. हमने कहीं से भी कंटेंट चोरी नहीं किया है. लेकिन मैं हमेशा से इस बात पर क्लियर रहा हूं कि मैं ओरिजिनल कहानियां बताना चाहता हूं और अगर मैं कभी कोई रीमेक बनाऊंगा, तो वो एक ऑफिशियल रीमेक होगी. हो सकता है कि दूसरे लोग इस नजरिए से सहमत न हों और ये उन पर निर्भर है.'