भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विस देने वाली कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने रविवार (27 जुलाई, 2025) को बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी वित्तीय वर्ष 2026 में अपने कुल कर्मचारियों की संख्या में से 2 प्रतिशत की कटौती करेगी. यह छंटनी मुख्य रूप से कंपनी में मिडिल और सीनियर मैनेजमेंट के कर्मचारियों को प्रभावित करेगी.कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी कर दी जानकारीकंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) नए बाजारों में प्रवेश कर रही है, समय की मांग के अनुसार नई तकनीकों में निवेश कर रही है और कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के प्रयोग को लागू कर रही है. इसके साथ ही कंपनी अपने सभी कर्मचारियों को फिर से प्रशिक्षण भी दे रही है और उन्हें फिर से नियुक्त कर रही है. हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया के दौरान लगभग 12,200 लोगों की नौकरियों में कटौती की जाएगी.पूरी सावधानी और योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा बदलावTCS ने कहा, “यह पूरी परिवर्तन प्रक्रिया बेहद सावधानी के साथ और योजनाबद्ध तरीके से की जा रही है, जिससे कि इस बदलाव का असर हमारे ग्राहक सेवाओं को पूरा करने पर न पड़ें.” कंपनी ने कहा, “भारत में 283 अरब डॉलर का आईटी क्षेत्र है, जो इस वक्त कमजोर मांग, लगातार बढ़ रही महंगाई और संयुक्त राज्य अमेरिका की व्यापारिक नीतियों को लेकर जारी अनिश्चितताओं के कारण ग्राहक कंपनियों की ओर से गैर-जरूरी तकनीकी खर्चों में कटौती से जूझ रहा है.”ग्राहक कंपनियों की ओर से नए प्रोजेक्ट्स शुरू करने में हो रही देरी- के. कृतिवासनवहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के. कृतिवासन ने इसी महीने में कहा था कि ग्राहक कंपनियों की ओर से फैसले करने में और किसी भी नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करने में देरी हो रही है.यह भी पढ़ेंः 'NDA पर भी पड़ेगा असर', बिहार SIR पर इंडिया गठबंधन का दावा, चुनाव आयोग को बताया घमंडी