PM Modi IN Tamil Nadu: तमिलनाडु के अरियालूर में पीएम मोदी का चोल सम्राट राजराजा प्रथम की जयंती पर पहुंचना सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बीजेपी की नई राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है. सनातन धर्म पर डीएमके नेताओं के हमले के बीच, मोदी ने शिव स्मरण और तमिल गौरव के सहारे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को धार दी. बीजेपी अब द्रविड़ राजनीति को उसी की जमीन पर चुनौती देने की तैयारी में है.