अबूझमाड़ में फैल रहा मतांतरण और मानव तस्करी का जाल, नौकरी के लालच में बाहर भेजी जा रहीं युवतियां

Wait 5 sec.

Human Trafficking: छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित अबूझमाड़ और नारायणपुर क्षेत्र में मतांतरण और मानव तस्करी का जाल फैल रहा है। शुक्रवार को दुर्ग स्टेशन से मानव तस्करी कर आगरा ले जाई जा रही अबूझमाड़ व नारायणपुर की तीन युवतियों कोयहां के एक स्थानीय युवक और दो नन द्वारा आगरा ले जाने से पहले पुलिस ने पकड़ लिया था।