4000 करोड़ी 'रामायण' को हिट बनाने के लिए नई चाल, जापानी और कई विदेशी भाषाओं में होगी रिलीज

Wait 5 sec.

रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म 'रामायण' को सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में रिलीज करने की तैयारी चल रही है. मेकर्स ने इस बात की पुष्टि की है कि ये फिल्म कई विदेशी भाषाओं में डब की जाएगी. खासकर जापानी, अंग्रेजी और मंदारिन जैसी भाषाओं में इसे दर्शकों के लिए अवेलेबल कराया जाएगा.'रामायण' के मेकर्स ने बताया कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मायनों की वजह से फिल्म में श्लोक और भजन मूल भाषा में ही रहेंगे. बाकी डायलॉग्स और बाकी हिस्सों को अलग-अलग भाषाओं में डब किया जाएगा ताकि अलग-अलग देशों के दर्शक इसे समझ सकें और फिल्म को एंजॉय कर सकें.     View this post on Instagram           A post shared by Namit Malhotra (@iamnamitmalhotra)'रामायण' को हर कोने तक पहुंचाने की कोशिश'रामायण' के बड़े बजट और भव्य स्वरूप को देखते हुए, इसे एक ग्लोबल ब्लॉकबस्टर बनाने की कोशिश की जा रही है.'रामायण' के मेकर्स की प्लानिंग है कि फिल्म को भारत के हर कोने में भी पहुंचाया जाए.फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी कई भारतीय भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी.हालांकि ये पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड की कोई बड़ी फिल्म विदेशों में इतनी भाषाओं में डब की जाएगी.निर्माता नमित मल्होत्रा ने कहा है कि ये फिल्म 'ड्यून' और 'अवतार' जैसी फिल्मों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी होगी.कब रिलीज होगी 'रामायण'?4000 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'रामायण' दो पार्ट्स में रिलीज होगी. पहला पार्ट दिवाली 2026 पर सिनेमाघरों में आएगा, जबकि दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज होगा. 'रामायण' के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट भी है. 'रामायण' को एडवांस तकनीक और हाई क्वालिटी के साथ पेश किया जाएगा. मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ेगी.'रामायण' की मेगा स्टार कास्ट'रामायण' में रणबीर कपूर राम के किरदार में नजर आएंगे, जबकि साई पल्लवी सीता का रोल निभाएंगी.सनी देओल हनुमान के रूप में नजर आएंगे, वहीं रवि दुबे लक्ष्मण का रोल अदा करेंगे.साउथ सुपरस्टार यश रावण अवतार में नजर आएंगे, वहीं जबकि लारा दत्ता कैकई के किरदार में होंगी.अरुण गोविल राजा दशरथ के किरदार में होंगे, जबकि इंद्रा कृष्णन राम की माता कौशल्या का किरदार निभाएंगीसुरभि दास उर्मिला का रोल निभाएंगी, जो लक्ष्मण की पत्नी थीं.आदिनाथ कोठारे भरत के रूप में दिखाई देंगे.