ई-रिक्शा की मनमानी से इंदौरवासी परेशान...न रुकने का नियम, मीटर भी नहीं, न स्टैंड तय

Wait 5 sec.

शहर में ई-रिक्शा चालक ग्रीन परिवहन के नाम पर मिली छूट का फायदा उठाकर यातायात को बद से बदतर बना रहे हैं। जहां सवारी ने हाथ दिया, वहीं रिक्शा रोक दिया, चाहे पीछे से आ रहे वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाएं। राजवाड़ा क्षेत्र में भले ही दो पहिया वाहन चलाने की जगह न हो, लेकिन इन्हें अपनी जगह पर वाहन खड़े करने की जल्दी रहती है।