Written by:Rakesh Ranjan KumarLast Updated:July 27, 2025, 22:36 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटन्यूज़ बुलेटिनसभी मृतकों को कैथोलिक चर्च के परिसर में ही दफनाने की तैयारी चल रही है.गोमा. इस्लामिक स्टेट समर्थित विद्रोहियों द्वारा पूर्वी कांगो में एक कैथोलिक चर्च पर किए गए हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है. नागरिक संस्था के एक नेता ने यह जानकारी दी. इतुरी प्रांत के कोमांडा में नागरिक संस्था समन्वयक, डियूडोने डुरानथाबो ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया, “शव अभी भी घटनास्थल पर हैं, और स्वयंसेवी उन्हें सामूहिक कब्र में दफनाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसे हम कैथोलिक चर्च के परिसर में तैयार कर रहे हैं.”इससे पहले निकटवर्ती गांव मचोंगानी पर हुए हमले में कम से कम पांच अन्य लोग मारे गए थे. यह हमला पूर्वी कांगो के कोमांडा में एक कैथोलिक चर्च परिसर में रात लगभग एक बजे किया गया. ऐसा माना जाता है कि दोनों हमले ‘एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्स’ (एडीएफ) के सदस्यों द्वारा किए गए हैं.कोमांडा में स्थित इतुरी प्रांत में कांगो सेना के एक प्रवक्ता ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है. स्थानीय मीडिया की खबरों में मृतकों की संख्या 40 से अधिक बताई गई है. इतुरी में डीआरसी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जूल्स एनगोंगो ने चर्च पर हमले में 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की.एडीएफ एक विद्रोही समूह है, जिसका इस्लामिक स्टेट से संबंध है. यह युगांडा और कांगो के बीच सीमा क्षेत्र में सक्रिय है, तथा नियमित रूप से नागरिक आबादी के खिलाफ हमले करता रहा है.About the AuthorRakesh Ranjan Kumarराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ेंराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ेंhomeworldकांगो में कैथोलिक चर्च पर ISIS का घातक हमला, 40 लोगों को उतारा मौत के घाटऔर पढ़ें