8.8 तीव्रता का भूकंप हिरोशिमा जैसे 9000-14300 परमाणु बमों की ऊर्जा के बराबर होता है, जो लगभग 9 x 10^17 जूल्स या 6.27 मिलियन टन टीएनटी है. यह ऊर्जा इतनी ज्यादा है कि यह किसी शहर को पूरी तरह तबाह कर सकती है. रूस और जापान में इस भूकंप का खौफ इसलिए है, क्योंकि यह पैसिफिक रिंग ऑफ फायर पर हुआ, जहां सुनामी और भूस्खलन का खतरा ज्यादा है.