मुरैना में चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे 40 गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने पांच गांवों को खाली करवाकर 119 परिवारों के 310 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। राहत शिविरों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण कई गांव जलमग्न हो गए हैं और रास्ते बंद हो गए हैं।