अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर कहर ढाया हुआ है. मोहित सूरी निर्देशित इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा का क्रेज दर्शकों खासतौर पर युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी के साथ ये फिल्म टिकट खिडकी पर धमकेदार परफॉर्म कर रही है. इन सबके बीच आमिर खान ने बताया है कि आखिर युवाओ को सैयारा क्यों पसंद आ रही है.‘सैयारा’ क्यों युवाओं को आ रही है पसंद? दरअसल अपनी हालिया रिलीज फ़िल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के एक इवेंट के दौरान आमिर ने युवाओं के बीच ‘सैयारा’ की पॉपुलैरिटी पर बात की. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अलग-अलग पीढ़ियां अलग-अलग कंटेंट की ओर बढ़ती हैं, जो इस बात पर डिपेंड करता है कि कंटेंट कैसा है. मुझे लगता है कि युवा दर्शक, उदाहरण के लिए, ‘सैयारा’ को पसंद कर रहे हैं, जो एक बड़ी हिट है. हर एक ग्रुप का एक टेस्ट होता है. एक क्रिएटिवल व्यक्ति होने के नाते, मैं चाहता हूँ कि मैं हर किस्म की फिल्म बना सकूं."उन्होंने आगे कहा, "जेन जी के लिए भी बन सकूं, यंगर जनरेशन के लिए भी बना सकूं, और लोगों के लिए भी बना सकूं, अलग-अलग टॉपिक्स चुनू इससे मुझे ऐसा करने की आजादी मिलती है."आमिर खान प्रोडक्शन हाउस ने सैयारा की सक्सेस पर दी थी बधाईआमिर खान का ये कमेंट उनके प्रोडक्शन हाउस द्वारा ‘सैयारा’ के सिनेमाघरों में सफल प्रदर्शन के बधाई मैसेज के कुछ ही दिनों बाद आया है. वहीं आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने सैयारा की सक्सेस पर अपनी स्टेटमेंट में कहा था, "सैयारा की पूरी टीम को इसकी शानदार थिएट्रिकल सक्सेस के लिए बधाई! अहान पांडे और अनीत पड्डा अपनी पहली फिल्म में ही बेहद खूबसूरती और गहराई के साथ शाइन करते हैं. मोहित सूरी अपने सिग्नेचर इंटेंसिटी और पैशन के साथ फिल्म में नज़र आते हैं, और इस मेलोडियस और शानदार कहानी को आगे बढ़ाने का पूरा क्रेडिट वाईआरएफ को जाता है."‘सितारे ज़मीन पर’ अब यूट्यूब पर हो रही रिलीजइस बीच, आमिर खान ने अपनी लेटेस्ट हिट फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के 1 अगस्त, 2025 को YouTube पर वर्ल्डवाइड रिलीज करने की अनाउंसमेंट कर ली है. इस स्पोर्ट्स-कॉमेडी ड्रामा में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा और 10 नए कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. यह फिल्म भारत में 100 रुपये में उपलब्ध होगी. वहीं 38 ग्लोबल मार्केट में ये लोकल प्राइसिंग पर अवेलेबल होगी.ये भी पढ़ें:-'सन ऑफ सरदार 2' के लिए 'सैयारा' और 'महाअवतार नरसिम्हा' बनी मुसीबत, रिलीज से पहले फंस गया है ये पेंच