नीदरलैंड से करना चाहते हैं पढ़ाई? जानें वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे कौन से सवाल, बैंक में होनी चाहिए इतनी रकम!

Wait 5 sec.

अगर आप विदेश में पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं और जगह का चुनाव नीदरलैंड (Netherlands) के रूप में किया है, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है. नीदरलैंड दुनियाभर के छात्रों के लिए एक लोकप्रिय एजुकेशन डेस्टिनेशन बनता जा रहा है.यहां की यूनिवर्सिटीज उच्च गुणवत्ता वाली पढ़ाई और आधुनिक माहौल के लिए जानी जाती हैं. लेकिन सिर्फ एडमिशन ले लेना ही काफी नहीं है, वहां पढ़ाई करने के लिए स्टडी वीजा भी चाहिए और उसके लिए कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना जरूरी होता है.वीजा इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं ये सवालनीदरलैंड स्टडी वीजा इंटरव्यू के दौरान अधिकारियों का मकसद यह जानना होता है कि आप वहां पढ़ाई के असली इरादे से जा रहे हैं या नहीं. इंटरव्यू में आपसे कई सवाल पूछे जा सकते हैं-आपने नीदरलैंड की यह यूनिवर्सिटी क्यों चुनी?आपके कोर्स का नाम क्या है और इसकी अवधि कितनी है?यह कोर्स आपके भविष्य के करियर में कैसे मदद करेगा?आपके पास पढ़ाई और रहने के लिए कितनी आर्थिक व्यवस्था है?आप पढ़ाई के बाद भारत वापस लौटेंगे या वहीं काम करेंगे?आपने पहले कोई विदेश यात्रा की है क्या?आपके माता-पिता या स्पॉन्सर क्या करते हैं?बैंक बैलेंस में होनी चाहिए इतनी राशिनीदरलैंड में पढ़ाई करने के लिए सिर्फ वीजा इंटरव्यू पास करना ही नहीं, बल्कि आपके पास पर्याप्त आर्थिक संसाधन होना भी जरूरी है. इंडी (IND - Immigratie- en Naturalisatiedienst), जो नीदरलैंड का इमिग्रेशन डिपार्टमेंट है, के नियमों के अनुसार, छात्र को अपने बैंक खाते में कम से कम €1,225 प्रति माह के हिसाब से रकम दिखानी होती है. यानी अगर कोर्स 1 साल का है, तो कम से कम €14,700 (लगभग 13 लाख रुपये) आपके खाते में होने चाहिए, ये राशि ट्यूशन फीस के अलावा है.यह भी पढ़ें- फिनलैंड में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, खाते में होना चाहिए इतना पैसा!