Jhalawar School Collapse: झालावाड़ जिले के गंगाधर क्षेत्र में कांग्रेस नेता नरेश मीणा को पहले शांति भंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था, जहां से उन्हें शनिवार को जमानत मिल गई. लेकिन कोर्ट से बाहर निकलते ही पुलिस ने उन्हें दोबारा डिटेन कर लिया. पुलिस ने इस डिटेंशन की वजह स्पष्ट नहीं की है, लेकिन संभावना है कि किसी अन्य मुकदमे में उन्हें गिरफ्तार किया गया हो. यह कार्रवाई राजनीतिक हलकों में हलचल का कारण बनी हुई है, अब इस मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति गर्माने की संभावना है.