Old Torch Video : अब तो बिजली की चमक गांव गांव तक है. टॉर्च की जरूरत पड़ती भी है तो मॉडर्न चार्ज करने वाले टॉर्च हैं. अभी भी सुदूर गांवों में पुराने टॉर्च आपको मिल जाएंगे. 90 के देशक तक हमारे गांव में भी पॉप्युलर था. असली समस्या आती थी जब बल्ब फ्यूज होता था. कई बार सर्किट पूरा करने के लिए बैटरी के साथ सिक्के भी लगाने पड़ते थे. देखिए ये मजेदार वीडियो